@. कार्यशाला… ★. हल्द्वानी में किशोरियों के असुरक्षित स्थानों का चिन्हीकरण सवेंदीकरण कार्यशाला का आयोजन ★. कार्यशाला में बालिकाओं द्वारा 14असुरक्षित स्थानो को किया चिन्हित रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

266

@. कार्यशाला…

★. हल्द्वानी में किशोरियों के असुरक्षित स्थानों का चिन्हीकरण सवेंदीकरण कार्यशाला का आयोजन

★. कार्यशाला में बालिकाओं द्वारा 14असुरक्षित स्थानो को किया चिन्हित

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी/नैनीताल
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत हल्द्वानी में किशोरियों के असुरक्षित स्थानों का चिन्हीकरण सवेंदीकरण कार्यशाला का आयोजन रेनबो अकादमी स्कूल तीन पानी हल्द्वानी में किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ तुलसी बोरा बाल विकास परियोजना अधिकारी ओखलकांडा द्वारा किया गया । उनके द्वारा विभागीय योजनाओ की जानकारी दी गई , महिला अपराध को देखते हुए यहां पर असामाजिक तत्वों द्वारा छात्रों और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार छेड़खानी की जाती है। जिला प्रशासन के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत नई पहल की शुरुआत की जा रही है। कार्यशाला में बालिकाओं द्वारा 14 असुरक्षित स्थानो को चिन्हित कराया गया। CHO हर्षिता कब्डवाल द्वारा मेंसुरैसेशन हाइजीन, POC , एनीमिया व पोषण के बारे में विस्तृत जानकारी भी गई। जिला बाल संरक्षण के श्री मदन मंगाई द्वारा 1098,181 हेल्पलाइन की जानकारी दी गई तथा बालिकाओं को बताया गया कि उत्तराखंड पुलिस गौरा ऐप सभी अपने फोन पर डाउनलोड कर ले। बीना फुलेरा पीटीआई सह अध्यापिका द्वारा बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस के बारे में जानकारी दी गई । One stop center(OSC) से काउंसलर Dr. ममता बगड़वाल द्वारा घरेलू हिंसा , OSC के बारे में जानकारी दी, कार्यक्रम का संचालन कविता रिमझियाल सुपरवाइजर द्वारा किया गया। रेनबो अकादमी स्कूल के वाइस प्रिंसिपल भी उपस्थिति रहे।