@हल्द्वानी 36 घंटो से हो रही बारिश के चलते गौला पर बने पुल को खतरा… ★खतरे को देखते हुए प्रशासन और पुलिस की टीम तैयार… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर “नैनीताल

89

@हल्द्वानी 36 घंटो से हो रही बारिश के चलते गौला पर बने पुल को खतरा…

★खतरे को देखते हुए प्रशासन और पुलिस की टीम तैयार…

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर “नैनीताल…

हल्द्वानी- लगातार 36 घंटे से हो रही भारी बारिश से बनभूलपुरा गौला पुल के निचला हिस्सा टूट गया है। जिसके चलते पुल को खतरा बढ़ गया है। जानकारी के मुताबिक नदी का जलस्तर 70 हजार क्यूसेक चल रहा है।वहीं एनएचएआई के अधिकारी द्वारा पुल को हो रहे खतरे की जानकारी प्रशासन को दे दी है,सूचना के बाद प्रशासन ने यातायात को बंद करा दिया गया है। फिलहाल प्रसाशन द्वारा काठगोदाम पुल से यातायात सुचारु करा दिया गया है। शाम के समय एसडीएम परितोष वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, तहसीलदार सचिन कुमार, थाना बनभूलपुरा एसओ नीरज भाकुनी ने एनएचएआई के उच्च अधिकारियों और उनकी टीम के साथ पुल का निरीक्षण किया है। एनएचएआई के अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि नेपाल, चोरगलियां, सितारगंज, टनकपुर, नानकमत्ता और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला यह प्रमुख लिंक रोड है। पुल को सुरक्षित रखना एनएचएआई जिम्मेदारी है ।प्रशासन पानी कम होने का इंतजार कर रहा है। एसडीएम परितोष वर्मा एनएचआई के अधिकारियों के साथ मिलकर इस पर काम कर रहे है ।वहीं प्रशासन आपदा को लेकर चौकसी बनाए हुए हैं।