@. रक्तदान… ★. देवभूमि फार्मासिस्ट संगठन रक्तदान शिविर में 100 से ज्यादा लोगों ने किया रक्तदान ★. रक्तदान से बडा कोई भी दान नही – नरेंद्र पवार रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

135

@. रक्तदान…

★. देवभूमि फार्मासिस्ट संगठन रक्तदान शिविर में 100 से ज्यादा लोगों ने किया रक्तदान

★. रक्तदान से बडा कोई भी दान नही – नरेंद्र पवार

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी /नैनीताल: देवभूमि फार्मासिस्ट एसोसिएशन द्वारा 10 वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 100 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर प्रदेश संरक्षण नरेंद्र पवार भी मौके पर मजूद रहे और उन्होंने सभी आम नागरिकों से रक्तदान करने की अपील की। प्रदेश संरक्षण नरेंद्र पवार ने युवाओं को बताया कि मतदान हम सभी का अधिकार है और आज के युवा ही देश का भविष्य निर्धारित करते हैं। इसलिए प्रत्येक युवा को रक्तदान करना चाइए। आगे नरेंद्र पवार ने कहा कि रक्तदान से बडा कोई भी दान नही हो सकता, क्योंकि रक्त मशीनों से नहीं बनाया जा सकता है। रक्तदान की भ्रांतियों में न पड़कर हर व्यक्ति को समय पर रक्तदान करने की कोशिश करनी चाहिए। रक्त की संरचना ऐसी है कि उसमें समाहित लाल रक्त कोशिकाएं (आरबीसी) तीन माह में स्वयं ही मर जाते हैं। लिहाजा प्रत्येक स्वस्थ्य व्यक्ति तीन माह में एक बार रक्तदान कर सकता है। इस देवभूमि फार्मासिस्टस एसोसिएशन के द्वारा हल्द्वानी शहर में 100 युवाओं ने रक्तदान किया। साथ ही ज़िला प्रभारी कमल विनवाल ने लोगों से अपील की कि निश्चित रूप से रक्तदान करें तथा लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। रक्तदान करने से न जानें कितने लोगों की जान बचाने में मदद मिलती है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष तनिष्क त्यागी व जिला कार्यकारणी जिलाध्यक्ष -हेम लोहनी, जिला उपाध्यक्ष -हेमंत नगरकोटी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष -सूरज कोरंगा, जिला महासचिव-मानस बेलवाल, जिला सचिव-नरेश मेवाड़ी, जिला सचिव -कमलेश टम्टा, जिला सचिव -राजू चुफाल, जिला कोषाध्यक्ष -कमलेश नेगी, जिला प्रभारी-कमल बिनवाल, जिला संरक्षक- मुकेश रावत, जिला सरंक्षक-नीरज ततराड़ी मौजूद रहे।