@. मददगार…
★. कौन है मुकेश मुकेश बोरा का पांचवां मददगार…
★. तो इस मददगार ने करवाए थे मुकेश बोरा को मोबाइल व सिम उपलब्ध,।
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
हल्द्वानी/नैनीताल
नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा के चाहने वालों की कमी नहीं है, भले ही उस पर कितने ही संगीन इल्जाम क्यों हों। परिवहन कर अधिकारी नंदन आर्या, नंदन की पत्नी धारी ब्लॉक प्रमुख आशा रानी, भीमताल के निवर्तमान पालिका अध्यक्ष देवेंद्र चनौतिया और ट्रांसपोर्टर व प्रॉपर्टी डीलर सुरेंद्र सिंह परिहार के बाद अब मददगारों में पांचवा नाम भी जुड़ चुका है। ये मददगार दुग्ध संघ में काम करने वाला कामगार राजेंद्र सिंह रैक्वाल है। राजेंद्र ने फरारी के दौरान मुकेश को मोबाइल और सिम मुहैया कराए थे।दुष्कर्म औरबर पॉक्सो का आरोप मुकेश बंद है जेल में
बता दें कि मुकेश बोरा के खिलाफ एक सितंबर को लालकुआं कोतवाली में दुष्कर्म और पॉक्सो की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता पीड़िता भी दुग्ध संघ में आउटसोर्स के जरिये काम करती है। आरोप है कि आउटसोर्स की नौकरी को पक्का करने का झांसा देकर मुकेश ने न सिर्फ उसके साथ दुष्कर्म किया, बल्कि उसकी नाबालिग बेटी से भी छेड़छाड़ की। इस मामले में वह जेल में बंद है।
★. कोर्ट का भी नहीं रखा मान, फिर हुआ फरार
घटना के बाद से फरार मुकेश बोरा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट से स्टे लिया था, लेकिन स्टे की तारीख खत्म होने से पहले ही वह फिर फरार हो गया। फरारी में परिवहन कर अधिकारी नंदन आर्या, नंदन की पत्नी धारी ब्लॉक प्रमुख आशा रानी, भीमताल के निवर्तमान पालिका अध्यक्ष देवेंद्र चनौतिया और ट्रांसपोर्टर व प्रॉपर्टी डीलर सुरेंद्र सिंह परिहार ने मदद की। इन सभी को मुकदमे में शामिल किया जा चुका है।
★. वित्त विभाग में ठेके पर काम करता है पांचवा मददगार
पुलिस की जारी जांच में रविवार को एक और नाम शामिल हो गया। दुग्ध संघ के वित्त विभाग में ठेके पर काम करने वाले कामगार राजेंद्र सिंह रैक्वाल के खिलाफ पुलिस को मजबूत साक्ष्य मिले हैं। पुलिस के अनुसार राजेंद्र ने मुकेश बोरा को फरार होने के दौरान मोबाइल फोन और सिमकार्ड उपलब्ध कराए थे। फरारी के दौरान वह लगातार न सिर्फ मुकेश के संपर्क में था, बल्कि पुलिस की हर गतिविधि की सूचना भी उस तक पहुंचा रहा था। सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बताया कि जल्द ही आरोपी का नाम मुकदमे में शामिल किया जाएगा।