@. हिमालय पुत्र… ★. हल्द्वानी में पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी को किया गया याद… ★. तिवारी जी ने पूरे देश के विकास में अहम भूमिका निभाई – राधा आर्या रिपोर्ट “चन्दन सिंह बिष्ट” (स्टार खबर)

10

@. हिमालय पुत्र…

★. हल्द्वानी में पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी को किया गया याद…

★. तिवारी जी ने पूरे देश के विकास में अहम भूमिका निभाई – राधा आर्या

रिपोर्ट “चन्दन सिंह बिष्ट” (स्टार खबर)

हल्द्वानी नैनीताल:
हल्द्वानी स्वराज आश्रम में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और विकास पुरुष के नाम से विख्यात पंडित नारायण दत्त तिवारी की जयंती और पुण्यतिथि के मौके पर शुक्रवार को उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।हल्द्वानी पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी को किया गया याद
कांग्रेस के स्वराज आश्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने पंडित नारायण दत्त तिवारी की जयंती और पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किए। यूथ कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष राधा आर्या ने बताया कि विकास पुरुष पंडित नारायण दत्त तिवारी जी की जयंती और पुण्यतिथि एक ही दिन यानी 18 अक्टूबर को आती है और तिवारी जी ने पूरे देश के विकास में अहम भूमिका निभाई। राधा आर्या कहा कि वो न सिर्फ केंद्र में लगभग सभी विभागों के मंत्री रहे बल्कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के भी चार बार मुख्यमंत्री के साथ ही राज्यपाल भी रहे हैं। उन्होंने उत्तराखंड को विकास की नई गाथा लिखने में अपना अमूल योगदान दिया। यही नहीं कांग्रेस को स्थापित करने से लेकर समाज में विभिन्न माध्यमों से अपना योगदान देने के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है। यूथ कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष राधा आर्या ने कहा कि रुद्रपुर में बेरोजगारों के लिए सिडकुल की स्थापना एवं हल्द्वानी के काठगोदाम स्थित एचएमटी की फैक्ट्री की स्थापना उनके ही कार्यकाल में हुई ।