@. लापरवाही… ★. स्टैंडर्ड स्वीट्स हाउस में मैकेनिक के सिर पर गिरा सिलेंडर, दर्दनाक मौत ★. परिवार में मचा कोहराम ,स्टैंडर्ड स्वीट्स का मालिक फरार रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

563

@. लापरवाही…

★. स्टैंडर्ड स्वीट्स हाउस में मैकेनिक के सिर पर गिरा सिलेंडर, दर्दनाक मौत

★. परिवार में मचा कोहराम ,स्टैंडर्ड स्वीट्स का मालिक फरार

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी नैनीताल
हल्द्वानी के प्रतिष्ठित दुकान में आज एक बड़ा हादसा हो गया। युवक की मौत सिंधी चौराहा स्थित स्टैंडर्ड स्वीट्स हाउस में मैकेनिक के सिर पर सिलेंडर गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सिलेंडर नीचे से तीसरी मंजिल की ओर खींचा जा रहा था कि बीच में उसका क्लैंप से सिलेंडर छूट गया और वह नीचे काम कर रहे फ्रिज के मैकेनिक के सिर पर गिर गया। हादसे में उसकी मौके पर मौत हो गई।जानकारी के अनुसार किच्छा निवासी टेक्नीशियन की हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित स्टैंडर्ड स्वीट्स हाउस आया था। जहां उसके ऊपर सिलेंडर गिर गया इस दौरान हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जैसे ही यह खबर परिजनों तक पहुंची तो परिजन दौड़े दौड़े स्टैंडर्ड स्वीट्स और पहुंचे इसके बाद हो हंगामा हो गया। हादसे के बाद स्टैंडर्ड स्वीट्स बंद कर दिया गया और स्टाफ को घर भेज दिया गया है । परिजनों का आरोप है कि लालता प्रसाद के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी ले जाया गया है। टेक्नीशियन लालता प्रसाद स्टैंडर्ड स्वीट्स के खराब फ्रिज की रिपेयरिंग के लिए पहुंचा था। जैसे ही वह दुकान से बाहर निकला था कि अचानक दुकान के ऊपर में क्लैम्प के सहारे पहुंचाया जा रहा सिलिंडर टेक्नीशियन के ऊपर जा गिरा। मौके पर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन- फानन में लहूलुहान टेक्नीशियन को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। हादसे ने बाद स्टैंडर्ड स्वीट हाउस को बंद कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।