@. काम की खबर… ★. सरकारी अस्पतालों की बदल गई है टाइमिंग ओपीडी और पर्ची कितने बजे तक ले सकते हैं आप – देखें ★. बेस अस्पताल में त्वचा रोग से संबंधित मरीजों को भी मिलेगी राहत रिपोर्ट – (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

104

@. काम की खबर…

★. सरकारी अस्पतालों की बदल गई है टाइमिंग ओपीडी और पर्ची कितने बजे तक ले सकते हैं आप – देखें

★. बेस अस्पताल में त्वचा रोग से संबंधित मरीजों को भी मिलेगी राहत

रिपोर्ट – (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी: सर्दियों के चलते अब सरकारी अस्पताल की समय बदल गया है। आज सोमवार को ओपीडी सुबह 8 की जगह 9 बजे से खुलेगी। अभी तक ओपीडी सुबह 8 बजे से 2 बजे तक चलती थी जो अब 9 बजे से 3 बजे तक चलेगी। नया समय शुरू होने के बाद मरीज अस्पताल में दोपहर 2.30 बजे तक पर्ची (रजिस्ट्रेशन) बना सकेंगे। इधर चार दिन की छुट्टी होने के बाद ओपीडी में मरीजों की संख्या भी बढ़ सकती है। बता दें दीवाली की छुट्टी के चलते 31 अक्तूबर से 3 नवंबर तक ओपीडी बंद रही थीं। बेस अस्पताल के पीएमएस डॉ केके पांडेय ने बताया कि छुट्टी के बाद अगला ओपीडी में मरीज ज्यादा आ सकते हैं, उनको कोई परेशानी न हो इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है।
सीटी स्कैन शुरू नैनीताल रोड के चौड़ीकरण के चलते बेस अस्पताल की सीटी स्कैन मशीन के कक्ष का एक हिस्सा तोड़ना पड़ा था। उसके बाद मशीन को शिफ्ट किया गया था जिसके चलते कई दिन बेस में सीटी स्कैन नहीं हुए। अब अस्पताल प्रबंधन ने इंजीनियर को बुलाकर मशीन को शिफ्ट कर दिया है। वहीं सीटी स्कैन भी शुरू कर दिए हैं।

★. त्वचा रोग विशेषज्ञ ने किया ज्वाइन

बेस अस्पताल में त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ मनीष ने ज्वाइन कर लिया है। बेस अस्पताल के पीएमएस डॉ केके पांडे ने बताया कि त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ मनीष यहां से पहले रानीखेत में तैनात थे। उन्होंने बताया कि बेस में त्वचा रोग विशेषज्ञ का एक ही पद है। ऐसे में ठेके पर रखे त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. किरण केसी को लेकर डीजी हेल्थ को पत्र लिखा जाएगा।