@. ज्ञापन… ★. पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं नैनीताल सांसद अजय भट्ट से मिला गौलापार का प्रतिनिधि मंडल ★. सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से सभी होंगे लाभान्वित – (सांसद अजय भट्ट) रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

150

@. ज्ञापन…

★. पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं नैनीताल सांसद अजय भट्ट से मिला गौलापार का प्रतिनिधि मंडल

★. सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से सभी होंगे लाभान्वित – (सांसद अजय भट्ट)

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी:
गौलापार बागजाला के ग्रामीण एवं पूर्व ग्राम प्रधान एवं सांसद प्रतिनिधि त्रिलोक सिंह नौला के नेतृत्व में नैनीताल सांसद अजय भट्ट पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री से मिले। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पूर्व में छूटे हुए मतदाता सूची में नाम चढ़ाने को लेकर ग्राम पूर्व ग्राम प्रधान एवं समाजसेवी त्रिलोक सिंह नौला सहित सहित कई ग्रामीणों के साथ सांसद अजय भट्ट को प्रतिदिन मंडल ने ज्ञापन सौंपा । सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व प्रधान त्रिलोक सिंह नौला ने कहा कि ग्राम पंचायत देवला तल्ला बागजाला के वार्ड नंबर 8 तथा 9 में छूटे हुए हैं 2019 पंचायत वोटर लिस्ट में छुटे हुए मतदाताओं के सर्वे कर नाम चढ़ाएं जाए। सांसद अजय भट्ट ने तत्काल उप जिलाधिकारी को फोन करके ग्राम पंचायत में बैठक जल्दी करने तथा राजस्व ग्राम कार्रवाई को आगे बढ़ाने तथा पंचायती चुनाव में मतदाता सूची में वार्ड नंबर 8 तथा 9 में छुटे हुए मतदाताओं को शामिल करने के लिए कहा गया। प्रतिनिधि मंडल में बसन्त आर्या ,कैलाश गोस्वामी ,तेज सिंह ,दिवान सिंह नेगी कुंदन सिंह ,प्रेम जोशी ,शुभम भट्ट, महेंद्र सिंह ,दुर्गा सिंह ,इन्द्र सिंह ,कमल वाल्मीकि ,हरीश चंद्र, मोहन राम ,कुशी राम आदि लोग मौजूद रहे