@ निगम कर्मचारियों के साथ छलावा बर्दाश्त नही – हर्ष सिरोही…. ★. निकाय चुनावों में आशीर्वाद आम आदमी पार्टी को मिलेगा तो 15 गारंटियों के दिल्ली और पंजाब सरकार की तर्ज पर “पर्यावरण मित्रो” को प्रार्थमिकता के आधार पर देंगे स्थायी नियुक्ति रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर

37

@ निगम कर्मचारियों के साथ छलावा बर्दाश्त नही – हर्ष सिरोही….

★. निकाय चुनावों में आशीर्वाद आम आदमी पार्टी को मिलेगा तो 15 गारंटियों के दिल्ली और पंजाब सरकार की तर्ज पर “पर्यावरण मित्रो” को प्रार्थमिकता के आधार पर देंगे स्थायी नियुक्ति

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर

हल्द्वानी नैनीताल:
आम आदमी पार्टी हल्द्वानी के जिलाध्यक्ष हर्ष सिरोही ने नगर निगम हल्द्वानी में कार्यरत कर्मचारियों को अकस्मात निकाले जाने के विरोध में स्थानीय मेयर,पार्षदों स्थानीय विधायक सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री को आगाह करते हुए कहा कि जिस प्रकार भाजपा सरकार स्थानीय कर्मचारियों को हटा रही हैं जिसको लेकर कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन किया हैं तो कर्मचारियों के समर्थन में आम आदमी पार्टी पूर्ण रूप से समर्थन देती हैं यदि इस सम्बंध में आगामी समय मे सड़क से लेकर सदन तक भी कर्मचारियों के साथ सहयोग करना पड़ेगा तो आम आदमी पार्टी जिलास्तर से प्रदेश स्तर तक कर्मचारियों के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर जनविरोधी भाजपा सरकार की ईंट से ईंट बजाने का काम करेगी।
इस अवसर पर बोलते हुए सिरोही ने कुमाऊँ का द्वार कहे जाने वाले हल्द्वानी के सामाजिक,व्यवसायिक,राजनैतिक,सामाजिक पृष्टभूमि के सम्भ्रान्त नागरिकों से कर्मचारियों के समर्थन में आने का आह्वान किया क्योंकि जिन लोगो ने हल्द्वानी शहर को इतने वर्षों से विभिन्न रूप में अपनी सेवा दी हैं तो आज उनके जीवन पर रोजगार हटने से जो भरण-पोषण का संकट आया है,इस दुख के समय आम आदमी पार्टी पूरी तरीके से पीड़ितो के साथ हैं और आगे भी रहेगी। आगामी समय मे होने वाले निकाय चुनावों में यदि जनता का आशीर्वाद आम आदमी पार्टी को मिलेगा तो हम 15 गारंटियों के साथ-साथ दिल्ली और पंजाब सरकार की तर्ज पर “पर्यावरण मित्रो” को प्रार्थमिकता के आधार पर स्थायी नियुक्ति प्रदान कर उनके और उनके परिवार को सुरक्षित जीवन प्रदान करने का काम करेंगे।