@. कार्रवाई… ★. भीमताल विधायक कैड़ा ने जमीन फर्जीवाड़े के मामले में डीआईजी से की शिकायत, कार्रवाई की मांग ★. ठगी का एहसास होने पर ग्रामीणों ने विधायक से मांगी मदद । रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

213

@. कार्रवाई…

★. भीमताल विधायक कैड़ा ने जमीन फर्जीवाड़े के मामले में डीआईजी से की शिकायत, कार्रवाई की मांग

★. ठगी का एहसास होने पर ग्रामीणों ने विधायक से मांगी मदद ।

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानीः उत्तराखंड में जमीन फर्जीवाड़े के बढ़ते मामलों को लेकर भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा ने ग्रामीणों के साथ डीआईजी कैंप पहुंचकर सख्त कार्रवाई की मांग की। विधायक ने डीआईजी को बताया कि जमीन बेचने के नाम पर कई ग्रामीणों के साथ करोड़ों रुपये का घोटाला किया गया है। शिकायत के अनुसार, भू-माफियाओं ने ग्रामीणों से पैसे लेकर जमीन की रजिस्ट्री तो करवाई, लेकिन मौके पर जमीन मौजूद ही नहीं थी। ग्रामीणों को ठगी का एहसास होने पर उन्होंने विधायक से मदद मांगी। विधायक राम सिंह कैड़ा ने डीआईजी से निवेदन किया कि भू-माफिया पर सख्त कार्रवाई की जाए और ठगी के शिकार ग्रामीणों को न्याय दिलाया जाए। डीआईजी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया और फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश जारी किए।इस मामले ने उत्तराखंड में बढ़ते जमीन घोटालों और भू-माफियाओं की गतिविधियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे ताकि भविष्य में ऐसे मामलों को रोका जा सके।