@हल्द्वानी आईटीआई धान मिल रोड में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई…. ★15 दिन भीतर अतिक्रमण हटाने के निर्देश… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल…

57
Oplus_131072

@हल्द्वानी आईटीआई धान मिल रोड में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई….

★15 दिन भीतर अतिक्रमण हटाने के निर्देश…

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल…

हल्द्वानी/ जिला प्रशासन द्वारा आईटीआई धान मिल रोड में अतिक्रमण हटाने की कार्य शुरू कर दिया गया है। उप जिलाधिकारी परितोष, वर्मा और तहसीलदार सचिन कुमार ने पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर आज सड़क के दोनों तरफ नपाई का कार्य कराया और साथ ही 15 दिन के अंदर अतिक्रमण करने वालो को स्वयं सड़क के किनारों में किए गए अतिक्रमण को हटाने के सख्त निर्देश दिए हैं। बात दें जिलाधिकारी के दौरे के दौरान स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण करने वालों की शिकायत जिलाधिकारी से की थी, जिसके बाद प्रशासन द्वारा आज 20 दुकानों को चिन्हित किया गया। वहीं प्रशासन ने 15 दिनों के अंदर चिह्नित दुकानों को स्वयं ही तोड़ने पर निर्देश दिए हैं।निर्देशो का पालन नहीं करने पर प्रशासन बलपूर्वक अतिक्रमण को हटायेगा।