@हल्द्वानी कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने किया रैन बसेरों निरीक्षण…
★बढ़ती ठंड में लोगों को होने वाली परेशानियों को सभी जिलाधिकारियों किया निर्देशित…
★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल..
हल्द्वानी / पहाड़ों में बढ़ रही ठंड के साथ- साथ मैदानी क्षेत्रों में भी ठंड बढ़ने लगी है। कुमाऊं कमिश्नर एवं मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत ने आज राजपुरा में नगर निगम द्वारा बनाए गए रैन बसेरों और रोडवेज बस स्टेशन के पास राहगीरों के लिए अलावा की व्यवस्था का निरीक्षण किया।इस दौरान उप नगर आयुक्त तुषार सैनी, तहसीलदार सचिन कुमार समेत नगर निगम के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।उन्होंने रैन बसेरों में आश्रय लेने वाले लोगों से बातचीत भी की और वहां की गई व्यवस्था के बारे में जानकारी ली । इसके बाद रोडवेज बस स्टेशन के पास ठंड से बचाव के लिए नगर निगम द्वारा लगाया गया अलाव का भी निरीक्षण किया और साथ ही राहगीरों से बात भी और जरूरतमंद लोगों को गर्म कंबल भी बांटे उन्होंने रैन बसेरों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सभी डीएम और कमिश्नर को निर्देश दिए गए हैं की लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए जरूरतमंद लोगों के लिए ठंड से बचाने के लिए रैन बसेरों एवं अलाव की उचित व्यवस्था की जाए उन्होंने बताया उनके द्वारा सभी जिलाधिकारीयों को निर्देशित कर दिया गया है कि वी अपने-अपने जनपदों में रैन बसेरों और अलावा की उचित व्यवस्था रखे, बर्फबारी के दौरान राशन और पेट्रोल डीजल की कोई कमी ना हो साथ ही बिजली विभाग और वन विभाग को भी आदेशित किया गया है कि बर्फबारी के समय कही भी दिक्कतें आने पर शिघ्र को दूर किया जाय।