@हल्द्वानी तिकोनिया से लेकर रेलवे स्टेशन तक सड़को को किया जाएगा चौड़ा…. ★मौके पर पहुँचे सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने टीम के साथ किया निरीक्षण… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल.

86
Oplus_131072

@हल्द्वानी तिकोनिया से लेकर रेलवे स्टेशन तक सड़को को किया जाएगा चौड़ा….

★मौके पर पहुँचे सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने टीम के साथ किया निरीक्षण…

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल…

हल्द्वानी/ हल्द्वानी में राष्ट्रीय खेलों का समापन को लेकर एयरपोर्ट से लेकर स्टेडियम तक और रेलवे स्टेशन से लेकर स्टेडियम तक सड़कों का सौंदर्यीकरण और चौड़ीकरण का काम तेज गति से किया जा रहा है। सड़कों के किनारे लोगों के द्वारा किया गए अतिक्रमण को प्रशासन ने चिन्हीकरण करते हुए 15 दिन के भीतर स्वयं तोड़ने के निर्देश दिए हैं। बात दें बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई और लोक निर्माण विभागओ के अधिकारियों ने तिकोनिया से रेलवे स्टेशन तक सड़क का मुआयना किया और सड़क के दोनों तरह अतिक्रमण की नपाई कराई और 15 दिन के अंदर अतिक्रमण स्वयं तोड़ने के निर्देश दिए। वहीं शहर में दुकानों के पास बनी नालियों में गंदगी करने के चलते दुकान स्वामियों का चालान करने के निर्देश दिए।राष्ट्रीय खेलों को घ्यान में रखते हुए सड़को का चौड़ीकरण और अतिक्रमण जल्द से जल्द हटाने का कार्य किया जा रहा है जिसका उद्देश्य रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से स्टेडियम को जोड़ने वाली सड़को को सही करना है ताकि बाहर राज्य से आने वाले खिलाड़ियों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिल सके।