@. ज्ञापन… ★. सुराज सेवा दल के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष विशाल शर्मा के नेतृत्व में कौशल विकास निदेशालय का घेराव ★. युवाओं बहनों को रोजगार नहीं दिया गया तो सुराज सेवा दल करेगा उग्र आंदोलन रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

22

@. ज्ञापन…

★. सुराज सेवा दल के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष विशाल शर्मा के नेतृत्व में कौशल विकास निदेशालय का घेराव

★. युवाओं बहनों को रोजगार नहीं दिया गया तो सुराज सेवा दल करेगा उग्र आंदोलन

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी:
शुक्रवार को सुराज सेवा दल के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष विशाल शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने कौशल विकास निदेशालय का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया विशाल शर्मा ने बताया की पूर्व के दो जिलाधिकारी व एक सचिव द्वारा हजारों करोड़ों रुपए कौशल विकास के नाम पर बाहर के ठेकेदारों द्वारा बुलाकर हड़प कर लिए गए और प्रशिक्षण देकर जो सिलाई कढ़ाई बुनाई के नाम पर रोजगार देने की थी वह नहीं दिया बल्कि कूट रचित दस्तावेज बनाकर माता बहन भाई युवाओं को भ्रमित कर दिया गया जिसके लिए सुराज सेवा दल कई बार पत्रकार वार्ता व ज्ञापन के माध्यम से अवगत भी कर चुका है लेकिन सरकार के कान से जूं तक नहीं रेंग रही बल्कि सीबीआई की जांच के आदेश को भी कूड़ेदान में डालकर दबा दिया गया जिला अध्यक्ष डीके भट्ट ने बताया कि जल्द ही भ्रष्टाचारियों को सलाखों के पीछे डालकर दोबारा से युवाओं बहनों को रोजगार नहीं दिया गया तो सुराज सेवा दल उग्र आंदोलन को मजबूर होगा यदि निष्पक्ष जांच नहीं की गई, तो सुराज सेवा दल बड़े स्तर पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। इस ज्ञापन को सौंपने के दौरान सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश जोशी जी ,कुमाऊँ मंडल अध्यक्ष विशाल शर्मा के साथ जिलाध्यक्ष नैनीताल डी.के. भट्ट, सुनीता भट्ट, कीर्ति दुमका, विष्णु दत्त उपाध्याय , बलबीर सिंह, मोनिका शर्मा, दीपा तिवारी,गायत्री बोहरा,अंजली तडागी,अमित चौहान, दीपक जोशी, लव बक्शी,शंकर जोशी, पंकज चौहान, कमल आर्य, प्रशांत सनवाल, योगेश, भास्कर पाण्डेय,राजीव सुयाल,महेश ऐरी ,कुंदन नयाल, दिगम्बर सिंह ,सी.एस. विश्ट, एस. कन्याल, मान सिंह बुवर, पी.एस. परगाई, बहादुर सिंह नेगी, सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।