@कमिश्नर दीपक रावत ने आज सिंचाई विभाग जमरानी बांध परियोजना का मौके पर जाकर किया निरीक्षण … ★जमरानी बांध परियोजना कुमाऊं के लिए बेहद महत्वपूर्ण है… रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल

103

@कमिश्नर दीपक रावत ने आज सिंचाई विभाग जमरानी बांध परियोजना का मौके पर जाकर किया निरीक्षण …

★जमरानी बांध परियोजना कुमाऊं के लिए बेहद महत्वपूर्ण है…

रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल

हल्द्वानी- हल्द्वानी व उसके आसपास के क्षत्रों के लिए बेहद महत्वपूर्ण जमरानी बांध परियोजना का मंगलवार को कमिश्नर दीपक रावत ने आज सिंचाई विभाग और बांध को बनाने वाली कंपनी एफकोन के उच्च अधिकारियों के साथ जमरानी बांध परियोजना स्थल में जाकर निरीक्षण किया।उन्होंने जमरानी बांध परियोजना में हो रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्पष्ट निर्देश है कि जमरानी बांध परियोजना कुमाऊं के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया जमरानी बांध परियोजना 3700 करोड़ की लागत के आसपास है जिसकी ऊंचाई कुल 151 मीटर है लगभग 10 किलोमीटर लम्बाई में यह बांध बनेगा जिसका कार्य 2029 तक पूरा होना है, फिलहाल पहाड़ से स्लाइडिंग को रोकने का काम हो रहा है,दो टनल बनाए जाएंगे जिसके जरिए बांध बनने तक पानी पेयजल और सिंचाई के लिए गौला बैराज तक जा सके जमरानी बांध के बनने से हल्द्वानी में पेयजल एवं सिंचाई की समस्या पूरी तरह से दूर हो जाएगी तो वही यूपी के कुछ जिलों को सिंचाई के लिए पानी भी मिलेगा राज्य सरकार की यह बेहद महत्वपूर्ण योजना है ऐसे में इस परियोजना पर विशेष फोकस है।