@हल्द्वानी मोटरसाइकिलों में आग लगाने वाला गिरफ्तार… ★अभियुक्त को थाना काठगोदाम पुलिस ने भेजा जेल… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल…

81

@हल्द्वानी मोटरसाइकिलों में आग लगाने वाला गिरफ्तार…

★अभियुक्त को थाना काठगोदाम पुलिस ने भेजा जेल…

★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर” नैनीताल…

हल्द्वानी-काठगोदाम क्षेत्र में मोटरसाइकिलो में आग लगाने वाले अभियुक्त को थाना काठगोदाम पुलिस ने भेजा जेल 17 दिसंबर को थाना काठगोदाम में वादी मुकदमा रमेश चंद्र जोशी निवासी ग्राम रौशिला सैला थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल द्वारा थाना काठगोदाम में अपनी तथा अपने भाई की *मोटरसाइकिल में आग लगाने के संबंध में दी गई तहरीर* के आधार पर थाना काठगोदाम में एफ आई आर 132/2024 धारा 326(F) BNS बनाम अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट पंजीकृत किया गया । आग लगाने वाले अभियुक्त की तलाश हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश के बाद प्रकाश आर्य पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी नैनीताल व नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में दीपक सिंह बिष्ट थानाध्यक्ष काठगोदाम द्वारा टीम गठित कर अभियुक्त की तलाश करते हुए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का देखा गया व अन्य लोगों से भी पूछताछ की गई। साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त रोहित सम्मल पुत्र स्वर्गीय कुंदन सिंह सम्मल निवासी ग्राम रौशिला सैला थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल उम्र 25
वर्ष को अभियोग में नामजद करते हुए फरार होने का प्रयास कर रहे अभियुक्त को काठगोदाम क्षेत्र से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। माननीय न्यायालय के आदेश पर अभियुक्त को जेल भेजा गया।इस दौरान पुलिस टीम में उ0नि0 कृपाल सिंह चौकी प्रभारी हैड़ाखान काठगोदाम, कांस्टेबल अमर सिंह राणा , कांस्टेबल टीका राम मौजूद रहे।