@ भारी बारिश में उफान में फांसी 108 में बच्ची का जन्म…. ★स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से किसी तरह से गाड़ी में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकला…. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल..

100

@ भारी बारिश में उफान में फांसी 108 में बच्ची का जन्म….

★स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से किसी तरह से गाड़ी में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकला….

 

★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल….

हल्द्वानी-सितारगंज चोरगलिया के पास भारी बारिश के चलते शेरनाला के उफान में आ जाने के कारण सितारगंज से हल्द्वानी गर्भवती महिलाले जा रही 108 एम्बुलेंस शेरनाला में फंस गई। जिसमें चार लोग सवार थे ।बता दें इस दौरान गर्भवती महिला ने 108 में ही बच्ची को भी जन्म दिया। मौके पर स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से बड़ी मुश्किल से किसी तरह से गाड़ी में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकला गया।लोगों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, बीती रात करीब दो बजे सितारगंज से एक गर्भवती महिला को हल्द्वानी अस्पताल लाया जा रहा था, जहां रास्ते में महिला ने 108 सेवा में एक बच्ची को जन्म दिया। जल्दबाजी के चलते 108 के चालक ने वाहन को नाले में उतार दिया, जी बहुत बड़ी लापरवाही थी जिसके चलते उसमें सवार लोगों की जिंदगी दांव पर लग गई। पुलिस और स्थानीय लोगों की सूझबूझ से वाहन में सवार सभी लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया। लोगों ने पुलिस के इस कार्य की प्रशंसा की है।