@ केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने लछमपुर नकायल गांव में 7.17 लाख की लागत से बन रहें निर्माणाधीन पुल का किया निरीक्षण ….
★. जलजीवन मिशन के तहत 4.99 लाख की लागत से बन रहें नलकूप और टैंक का किया भूमिपूजन ….
★रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”….
हल्द्वानी गौलापार
नैनीताल लोकसभा के सांसद एवम केंद्रीय रक्षा एवम पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने लछमपुर के नकायल गांव में 7.17 लाख की लागत से बन रहें निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया साथ ही नकायल गांव के लोगों द्वारा पुल निर्माण शुरू करवाने के लिए अजय भट्ट जी का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया गया। साथ ही नकायल गांव के ग्रामीणों द्वारा बताया गया की पहली बार कोई सांसद इस गांव में आए है केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री को अपने गांव में पाकर ग्रामीणों में काफी उत्साह था उसके बाद मंत्री अजय भट्ट द्वारा देवला तल्ला कुंवरपुर में जलजीवन मिशन के तहत 4.99 लाख की लागत से बन रहें नलकूप और टैंक का भूमिपूजन किया गया कार्यक्रम में भाजपा मण्डल अध्यक्ष डॉ मुकेश बेलवाल, जिला पंचायत अध्यक्षा बेला तोलिया, ब्लाक प्रमुख रूपा देवी, प्रधान तनुजा पांडे, प्रधान विनीता नौला, जगदीश नौला, गोविन्द मिश्रा,रश्मी नौला, पूरन नेगी, त्रिलोक नौला, दिनेश खुल्वे, तारा तिवाड़ी, प्रकाश पांडे,बालम बिष्ट, बसन्त सनवाल, बसन्त आर्या,दीपक जोशी, गणेश कार्की, देवेश सम्मल, माला आर्या, हर्षित पचवाडी, पान सिंह मेवाड़ी ,रीता भट्ट, दयाल पांडे, राजू पांडे, संजू ओलकिया, पूरन कोटलिया आदी लोग उपस्थित रहे।