@हल्द्वानी नगर निगम मेयर पद के लिये रूपेंद्र नागर ने कराया नामांकन..
★रुपेन्द्र नागर भाजपा और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू..
★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) ” स्टार खबर” नैनीताल..
हल्द्वानी- नगर निगम हल्द्वानी मेयर निर्वाचन कार्यालय में रुपेन्द्र नागर ने समर्थको के साथ मेयर पद के लिए नामांकन दाखिल किया।
रउन्होंने कहा की भाजपा और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं उन्होंने कहा में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जनता की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहेंगे और हर एक वार्ड में जनता की समस्यायों के निराकरण के लिए शिविर का आयोजन करेंगे।
नामांकन के दौरान गुरुद्वारा साहिब के प्रधान सरदार अमनदीप सिंह टिंकू,सरदार गुरुवचन् सिंह,सरदार जसवीर सिंह,ब्राहमन समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष विशाल शर्मा, पूर्व पार्षद महेन्द्र नागर, समाजसेवी मनोज डालाकोटि, ऋषभ तिवारी, संजय राजोर, प्रदीप पाठक, सरजू प्रसाद पांडे,अजय चौबे, प्रमोद आर्य, अभिषेक कश्यप, अशोक मुलानी, अभिषेक पांडे, त्रिलोक सिंह, सुनील गुप्ता,पुरन सागर, सूरज लम्बा, आर के सिंह, राजू गुप्ता, राजीव साहू मौजूद रहे।