@. मंथन…
★. हल्द्वानी मेयर पर भाजपा की इतनी माथापच्ची क्यों ?
★. हल्द्वानी भाजपा मेयर प्रत्याशी के रूप में किसी नए चेहरे के नाम पर चर्चा …
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
हल्द्वानी :
भारतीय जनता पार्टी के लिए हल्द्वानी में मेयर प्रत्याशी के नाम की घोषणा करना कठिन साबित हो गया है। भाजपा अब पैनल में भेजे गए तीन नामों पर माथापच्ची करने में जुटी हुई है। वही आज रात तक भाजपा मेयर प्रत्याशी घोषित करेगी । सियासी गलियारों में चर्चा है कि भाजपा मेयर प्रत्याशी के रूप में किसी नए चेहरे के नाम पर भी विचार कर रही है।भारतीय जनता पार्टी में मेयर प्रत्याशी के दावेदारों के पैनल में निवर्तमान मेयर डॉ. जोगेंद्र सिंह रौतेला के अलावा दो अन्य नाम भी शामिल थे। इनमें एक नाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े नेता और दूसरा नाम एक जनप्रतिनिधि के पति का था। इन तीन नामों में किसी एक नाम को फाइनल करना भाजपा हाईकमान के लिए मुश्किल साबित हो रहा है। सूत्र बताते हैं कि निवर्तमान मेयर के नाम पर दो अलग-अलग राय बन रही हैं। पार्टी में इस बात पर मंथन चल रहा है कि अगर प्रत्याशी को रिपीट किया जाए तो एंटी इनकंबेंसी फैक्टर नुकसान पहुंचा सकता है। यह भी चर्चा है कि अगर पार्टी हल्द्वानी में नया चेहरा उतारती तो वह जिताऊ साबित होगा या नहीं। यही कारण है कि टिकट फाइनल होने में में समय लग रहा है।संघ से जुड़े कार्यकर्ता पर भी इसलिए सहमति नहीं बनी है क्योंकि वह स्थानीय स्तर पर अभी हाल ही में लांच हुए हैं, जबकि तीसरा नाम एक ऐसे व्यक्ति का है जिनकी पत्नी पूर्व में जिले में एक जिम्मेदार पद पर आसीन हैं। ऐसे में पार्टी में मेयर पद के एक दावेदार के रूप में सहमति नहीं बन पा रही है। चर्चा है कि मेयर प्रत्याशी के एक नए नाम पर सहमति नहीं बन पा रही है।