@. सियासी हलचल… ★. हल्द्वानी नगर निगम मेयर चुनाव में उलटफेर : ★. रूपेन्द्र नागर का भाजपा को समर्थन, शोएब ने लिया नामांकन वापस.. रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

179

@. सियासी हलचल…

★. हल्द्वानी नगर निगम मेयर चुनाव में उलटफेर :

★. रूपेन्द्र नागर का भाजपा को समर्थन, शोएब ने लिया नामांकन वापस..

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी/काठगोदाम
हल्द्वानी नगर निगम के मेयर चुनाव में बड़ा राजनीतिक मोड़ देखने को मिला, जब हिंदूवादी नेता रूपेंद्र नागर ने अपना निर्दलीय नामांकन वापस लेते हुए भाजपा को समर्थन देने का ऐलान किया। नाम वापसी के अंतिम दिन, नागर ने निर्वाचन कार्यालय में अपनी उम्मीदवारी समाप्त की और कहा, “भा.ज.पा. को जीतने से विकास कार्यों में तेजी आएगी और हिंदुत्व के मुद्दे पर भी चर्चा हुई है।” भा.ज.पा. के जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने बताया कि रूपेंद्र नागर के साथ हुई लंबी चर्चा के बाद, वे हल्द्वानी के विकास के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए हैं। इस समर्थन को भाजपा के लिए अहम बताते हुए बिष्ट ने कहा, “रूपेंद्र नागर का समर्थन भाजपा की स्थिति को हल्द्वानी में और मजबूत करेगा।” इस बीच, समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार शोएब अहमद ने भी अपनी उम्मीदवारी वापस लेने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि यह फैसला जनहित में लिया गया है और पिछले दस वर्षों में भाजपा द्वारा मेयर पद पर निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर नाराजगी जताई। उनका यह कदम कांग्रेस के लिए एक बड़ी राहत लेकर आया है, क्योंकि अब चुनाव भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होगा, जिससे मतों का विभाजन कम होगा और कांग्रेस को एक मजबूत स्थिति में आने का मौका मिलेगा। अब, यह देखना होगा कि हल्द्वानी में हुए इस राजनीतिक बदलाव का चुनाव परिणामों पर क्या असर पड़ता है।