@. चरस तस्करी…
★. 1 किलो से अधिक चरस में ओखलकांडा का युवक गिरफ्तार…
★. स्कूटी से करता था चरस की तस्करी , नैनीताल पुलिस की हत्थे चढ़ा
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर
हल्द्वानी:
पहाड़ से मैदानी इलाकों में हो रही चरस की तस्करी के खुलासा पुलिस ने किया है। एक आरोपी को पुलिस और एसओजी ने 1 किलो से ज्यादा चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ओखलकांडा से स्कूटी से आया था और हल्द्वानी में चरस बेचने की फिराक में था लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस और एसओजी टीम ने मटर गली एंजल कलेक्शन के पास चेकिंग कर रही थी। एक व्यक्ति स्कूटी संख्या यूके 04 एई 6391 से आ रहा था। पुलिस को देखकर वह सपकपा गया। पुलिस ने उसे रोका और पूछताछ शुरू की तो स्कूटी चालक गोलमोल जबाव देने लगा। पुलिस का शक और बढ़ा तो उसकी तलाशी ली। तलाशी में उसके पास से चरस बरामद हुई। वजन करने पर पता चला कि चरस का कुल वजन 1 किलो 100 ग्राम है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नर सिंह (33)पुत्र दीवान सिंह निवासी बडौन ओखलकांडा खनस्यूं का बताया। उसने बताया कि वह चरस को हल्द्वानी में बेचने के लिए लाया था। पुलिस ने आरोपी की स्कूटी और चरस को अपने कब्जे में लेकर उस पर मुकदमा दर्ज कर दिया है। आरोपी से और भी पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तारी टीम में SI संजीत राठौड़ प्रभारी एसओजी Si दिनेश जोशी प्रभारी मंगलपडाव चौकी हे0का0 ललित श्रीवास्तव,का0सन्तोष SOG का0 चंदन SOG का0 अमित ठाकुर मौजूद रहे।