@ तस्करी… ★. नैनीताल में दो अलग-अलग स्थान में 7 किलो चरस बरामद ★. खनस्यूं ओखलकांडा में दो तस्करों से 5 किलो चरस बरामद रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

608

@ तस्करी…

★. नैनीताल में दो अलग-अलग स्थान में 7 किलो चरस बरामद

★. खनस्यूं ओखलकांडा में दो तस्करों से 5 किलो चरस बरामद

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी:
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा की फटकार के बाद नैनीताल पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। नैनीताल जिले में दो अलग जगहों से एसओजी और खनस्यूं थाना पुलिस ने 5 चरस तस्करों को 7 किलो से ज्यादा चरस के साथ गिरफ्तार किया है। हल्द्वानी की एसओजी टीम और चोरगलिया पुलिस ने 1 किलो 577 ग्राम चरस के साथ 3 तस्कर पहला आरोपी वीरेंद्र सिंह बिष्ट उम्र 45 वर्ष पुत्र भोपाल सिंह निवासी चंदफार्म विठोरीया नंबर 2 कटघरिया थाना मुखानी दूसरा आरोपी सूरज प्रकाश पुत्र मोहन सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी निकट बॉबी पान वाले की गली वार्ड नं 27 थाना वनभूलपुरा, तीसरा आरोपी मोहम्मद सारिक अंसारी पुत्र मोहम्मद शरीफ अंसारी उम्र 22 वर्ष निवासी बॉबी पान वाले की गली वार्ड नं 27 को गिरफ्तार किया है। एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ और थानाध्यक्ष राजेश जोशी की पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान थाना चोरगलिया क्षेत्र में कार संख्या UK04 AF 9084 में सवार 3 तस्करों के कब्जे से करीब एक किलो 577 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इधर, दूसरी तरफ थानाध्यक्ष खनस्यूं विजय पाल और ANTF प्रभारी कुमायूं रेंज की पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान ग्राम सियाली से ग्राम चमोली को जाने वाले कच्चे रास्ते पर एक मोटरसाइकिल UK04 AL 7260 को संदिग्ध प्रतीत होने पर रोक कर चैक किया। तो उनमें सवार 2 तस्कर पहला महेन्द्र चिलवाल (34) पुत्र बच्ची सिंह नि० ग्राम चमोली थाना खनस्यूं और दूसरा बच्ची सिंह चिलवाल (40) पुत्र विशन सिंह चिलवाल ग्राम चमोली थाना खनस्यूं जनपद को गिरफ्तार किया है। जिनके के कब्जे से 5 किलो 457 ग्राम चरस बरामद हुई है। पुलिस ने तस्करों के विरुद्ध NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की है।