@. हल्द्वानी के लिए वाया देवीधुरा बस का संचालन हुआ शुरू ★. बस के संचालन से टैक्सी चालकों की मनमाने किराए पर लगेगी लगाम… ★. वर्षों से बंद था रोडवेज बस का संचालन हल्द्वानी के लिए वाया देवीधुरा बस का संचालन रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर

175

@. हल्द्वानी के लिए वाया देवीधुरा बस का संचालन हुआ शुरू

★. बस के संचालन से टैक्सी चालकों की मनमाने किराए पर लगेगी लगाम…

★. वर्षों से बंद था रोडवेज बस का संचालन हल्द्वानी के लिए वाया देवीधुरा बस का संचालन

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर

हल्द्वानी: परिवहन निगम की लोहाघाट-देवीधुरा- हल्द्वानी बस सेवा का दोबारा संचालन शुरू हो गया है। रविवार को हल्द्वानी मोटर मार्ग में सेवा का संचालन शुरू होने से क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिली। ये सेवा वर्षों से बंद चल रही थी। कुछ साल पूर्व तक परिवहन निगम लोहाघाट-देवीधुरा-हल्द्वानी बस सेवा का संचालन करता था। इससे बिशंग, खेतीखान, पाटी, गर्सलेख, कनबाड बैंड ,देवीधुरा वालिक, शहरफाटक, बेड़चुला ,वारी -कटना, मोत्यापाथर, भीड़ापानी आदि क्षेत्रों को जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलती थीं। रोडवेज में किराया कम होने, बुजुर्गों, दिव्यांगों के लिए निशुल्क यात्रा की सुविधा होने के चलते यात्री बस में सफर करने के लिए इसका इंतजार करते थे। लेकिन रोडवेज ने इस रूट पर बस का संचालन अचानक बंद कर दिया। इससे यात्रियों को इस रूट से हल्द्वानी जाने के लिए अधिक किराया चुकाकर टैक्सियों का सहारा लेना पड़ रहा था। लेकिन अब वाया देवीधुरा हल्द्वानी बस सेवा शुरू होने से यात्रियों को सुविधा मिलने लगी है। बस का संचालन शुरू होने से प्रकाश सिंह, राम सिंह, दिनेश चंद्र, नारायण दत्त, प्रयाग ओली, हीरा राम आदि ने खुशी जताई है। रोडवेज स्टेशन के बुकिंग लिपिक मधुसूदन जोशी ने बताया कि लोहाघाट हल्द्वानी मोटर मार्ग में रोडवेज परिवहन निगम की बस का संचालन रविवार से शुरू हो गया है। पहले दिन रोडवेज स्टेशन से दस यात्रियों ने सफर किया।