@चुनाव परिणाम के शुरुवाती रुझान, देखते रहें.. ★हल्द्वानी मेयर चुनाव परिणाम में पहले राउंड में बीजेपी के गजराज बिष्ट आगे… रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल

223

@चुनाव परिणाम के शुरुवाती रुझान, देखते रहें..

★हल्द्वानी मेयर चुनाव परिणाम में पहले राउंड में बीजेपी के गजराज बिष्ट आगे…

रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल

हल्द्वानी- नगर निगम हल्द्वानी से मेयर का पहला राउंड की मतगणना पूरी हो गई है। जिसमें गजराज बिष्ट को 13962 वोट मिले हैं। कांग्रेस के ललित जोशी को 12795 मिले हैं। जिसमें भाजपा के के गजराज बिष्ट 1,167 आगे चल रहे हैं।