@. निलंबित…
★. 24 घंटे के भीतर एसएसपी नैनीताल की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई
★ SSP नैनीताल की एक बार फिर सख्त कार्रवाई, लापरवाही पर अब अपर उपनिरीक्षक निलंबित
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
हल्द्वानी। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने प्रशासनिक सख्ती दिखाते हुए लापरवाही बरतने वाले अपर उप निरीक्षक राजेंद्र मेहरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई तब हुई जब एक गंभीर मामले में अभियोग पंजीकृत न करने की लापरवाही उजागर हुई। आवेदक दिलीप सिंह अधिकारी, निवासी हल्द्वानी ने शिकायत की थी कि उनके बेटे के साथ एक दुर्घटना घटी, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और अभियोग पंजीकृत नहीं किया। इस मामले में लापरवाही सामने आने के बाद एसएसपी मीणा ने तत्काल जांच कराई, जिसमें अ.उ.नि. राजेंद्र मेहरा दोषी पाए गए। एसएसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि थानों में आने वाले सभी शिकायतकर्ताओं के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाए और उनकी शिकायतों पर शीघ्र व निष्पक्ष कार्रवाई हो। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि अगर किसी भी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा शिकायतों को टालमटोल करने या न्याय प्रक्रिया में देरी करने की शिकायत मिली, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में एसएसपी ने तत्कालीन थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज की भूमिका की भी जांच के आदेश दिए हैं। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि भविष्य में ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे के भीतर एसएसपी नैनीताल की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है, जिससे पूरे जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।