@. दौरा…
★. अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में कल पहुंचेंगे गृहमंत्री अमित शाह
★.:देखिए अमित शाह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम…
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
हल्द्वानी /गौलापार :कुमाऊं का प्रवेश द्वार हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेल के समापन के मौके पर शहर के चौक-चौराहों को सजाया गया है। राष्ट्रीय खेलों का समापन हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में समापन होने जा रहा है। समापन की मौके पर देश के गृहमंत्री अमित शाह हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार पहुंचेंगे। ऐसे में गृहमंत्री के स्वागत के लिए शहर को सजाया गया है। राष्ट्रीय खेलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूर्व में हल्द्वानी के सड़कों का चौड़ीकरण कार्य भी किया था. सड़कों के चौड़ीकरण के बाद जिला प्रशासन द्वारा सड़कों के दोनों ओर दीवारों को सजाया गया है जिससे शहर की सड़कें खूबसूरत दिख सके. यही नहीं काठगोदाम कुमाऊं का प्रवेश द्वार है। यही से सैलानी हिल स्टेशनों का रुख करते हैं और सैलानी दीवारों पर उकेरी आकृतियों से देवभूमि की संस्कृति से भी रूबरू होंगे। कुमाऊं के प्रवेश द्वार काठगोदाम के नारीमन चौराहे की पहचान अब पहाड़ की छोलिया नृत्य और कलाकारों की मूर्तियों से की जाएगी. जहां चौराहे के बीचों-बीच कुमाऊं की पहचान छोलिया नृत्य और कलाकारों की मूर्ति से सजाया गया है. चौराहे पर पर एक चबूतरा बनाया गया है, जिस पर मूर्ति में छोलिया नृत्य और कलाकारों की ढोल, दमाऊ के साथ नृत्य करते हुए पांच कलाकारों की मूर्तियां दिखाई गई हैं. इसके अलावा शहर के नैनीताल रोड की दीवारों को उत्तराखंड की कला और संस्कृति से सजाया गया है। आपको बता दें कि केन्द्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह अपराह्न 3ः10 बजे बरेली एयरपोर्ट से प्रस्थान कर 3ः40 बजे आर्मी हैलीपैड हल्द्वानी पहुचेंगे जहां से गृहमंत्री अमित शाह कार द्वारा प्रस्थान कर 4 बजे अन्तर्राष्टीय स्पोर्टस काम्लेक्स गौलापार पहुंचेंगे अमित शाह 5ः25 बजे गौलापार हैलीपैड से बरेली एयरपोर्ट को रवाना होेंगे। स्टार खबर…