@डी. जी. पी. उत्तराखंड ने की ब्रीफिंग… ★14 फरवरी को 38वें राष्ट्रीय खेल के समापन समारोह के सकुशल आयोजन हेतु पुलिस बल तैयारियां पूरी.. ★रिपोर्ट- (ब्यूरो) “स्तर खबर” नैनीताल..

39

@डी. जी. पी. उत्तराखंड ने की ब्रीफिंग…

★14 फरवरी को 38वें राष्ट्रीय खेल के समापन समारोह के सकुशल आयोजन हेतु पुलिस बल तैयारियां पूरी..

★रिपोर्ट- (ब्यूरो) “स्तर खबर” नैनीताल..

हल्द्वानी। @डी. जी. पी. उत्तराखंड ने हल्द्वानी कार्यक्रम स्थल व VVIP रुट में त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिये निर्देश। 38वें राष्ट्रीय खेल का समापन समारोह में मा0 गृहमंत्री मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर पुलिस फोर्स की उच्चाधिकारियों द्वारा ब्रीफिंग स्टेडियम गौलापार हल्द्वानी में की गई। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड दीपम सेठ ने आज मा0 गृहमंत्री के 38वें राष्ट्रीय खेल समापन समारोह के दौरे की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समस्त राजपत्रित अधिकारियों, अन्य पुलिस अधिकारियों और पुलिस बल की ब्रीफिंग व सुरक्षा के सभी पहलुओं पर चर्चा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए सभी अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों के बारे में स्पष्ट निर्देश दिए। डी. जी. पी. उत्तराखंड महोदय द्वारा हल्द्वानी द्वारा स्थित गौलापार स्टेडियम के ऑडिटोरियम में वीवीआईपी सुरक्षा में लगे पुलिस अधिकारियों (ड्यूटी प्रभारियों) की डिब्रीफिंग की गई। फ्लीट रिहर्सल के उपरांत सुरक्षा व्यवस्थाओं हेतु आवश्यक ड्यूटियों में सुधार, बैरिकेडिंग, रूफटॉप ड्यूटी, अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के बारे में जानकारी ली गई। सभी संबंधित अधिकारियों को उत्पन्न हो रही कमियों को पूरा करने तथा सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था स्थापित करने के निर्देश दिए गए।