@हल्द्वानी नगर निगम और खाद्य सुरक्षा विभाग का संयुक्त अभियान…
★शराब परोस रहे अवैध बार को किया सील..
★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल…
हल्द्वानी। हल्द्वानी महिला सुरक्षा को लेकर नगर आयुक्त ऋचा सिंह के निर्देश पर नगर निगम और खाद्य सुरक्षा विभाग का संयुक्त अभियान चलाया गया। वहीं शराब लोगों को परोस रहे अवैध बार को सील कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक शाम के समय ठंडी सड़क और वर्कशॉप लाइन क्षेत्र में अभियान चलाया गया। इस दौरान नियमों उलंधन करने वाले के चालान किए गए, और साथ ही खुले में शराब पिलाने वाले ठेले कारोबारियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें भी जब्त किया गया।इसके अलावा, वर्कशॉप लाइन वाले क्षेत्र में बिना लाइसेंस के शराब पिलाने वाली एक दुकान को सील कर दिया गया। संबंधित वेंडिंग कार्ड भी निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नगर आयुक्त का कहना है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए अभियान जारी रहेगा, जिससे शहर में महिलाओं और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।