@. दुस्साहस…
★. वन दरोगा को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश
★. सरकारी बंदूक तोड़ी और बंदूक की कारतूस लूट कर हुए फरार।
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर
हल्द्वानी नैनीताल:
तस्करों के हौसले बुलंद हैं। गुरुवार रात भाखड़ा रेंज के जंगलों में तस्करों ने एक और बड़ी घटना को अंजाम दिया। तस्करी कर जंगल से निकलने की कोशिश कर रहे तस्करों ने रोकने पर वन दरोगाओं को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की। उन्हें बुरी तरह पीटा, सरकारी बंदूक तोड़ दी और बंदूक की कारतूस लूट कर फरार हो गए। मुखानी पुलिस ने वन दरोगा की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। भाखड़ा रेंज के वन दरोगा मोहन सिंह चौहान और मनोज कुमार मेलकानी ने मुखानी पुलिस को बताया कि 20 फरवरी की रात वह लामाचौड अनुभाग में मोटर साइकिल से गश्त पर निकले थे। रात करीब साढ़े 8 बजे वन निगम कटान प्लॉट लामाचौड़ 96 लॉट संख्या 27 पर पहुचे तो दो मोटर साइकिल पर सवार लोग और उनके पीछे ट्रैक्टर को जाते देखा। वन दरोगाओं ने उक्त लोगों का पीछा किया। रात होने की वजह से टॉर्च की रोशनी और आवाज लगाकर रुकने को कहा, लेकिन न तो वह रुके और न ही मोटर साइकिल सवार वन दरोगाओं को आगे निकलने दिया। वन दरोगाओं ने ओवरटेक करने का प्रयास किया तो उन्हें ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की। इस दौरान दोनों मोटर साइकिल सवार वन दरोगा जमीन पर गिर गए। उन्होंने उठकर दोबारा पीछा किया और लामाचौड़ प्रथम गेट पर ट्रैक्टर ट्राली नंबर यूए 06 9589 को रोक लिया। तस्करी और शिकार के शक पर जब वन दरोगाओं ने ट्रैक्टर ट्रॉली पर चढ़ने का प्रयास किया तो आरोपी मारपीट करने लगे। वन दरोगाओं को जमीन पर गिरा कर बुरी तरह पीट डाला। दरोगा मोहन सिंह चौहान का मोबाइल और मनोज कुमार मेलकानी की मोटर साइकिल तोड़ डाली। मोहन सिंह चौहान से सरकारी बंदूक छीन कर उसे भी तोड़ दी और 6 कारतूस लूट लिए। मारपीट और लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वन बैरियर पर लगी रस्सी काटकर ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ फरार हो गए। घटना में वन दरोगाओं को गंभीर चोटें नहीं आई हैं। मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता का कहना है कि तहरीर के आधार पर सात आरोपियों के खिलाफ धारा 121(1), 132, 191(2), 324(3) के तहत नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है, जिस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
★. जंगल से तोड़कर ले जा रहे थे बेलपत्र ।
शिवरात्रि नजदीक है और भोले के भक्त भगवान को बेलपत्र अर्पित कर उन्हें प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं। शिवरात्रि के दिन बाजार में बेलपत्र की जमकर बिक्री होती है। सूत्रों का कहना है कि जिन लोगों पर वन दरोगाओं के साथ मारपीट और लूटपाट करने का आरोप है वह रात के अंधेरे में जंगल में बेलपत्र और बेल का फल तोड़ने गए थे। वापसी के दौरान उन्हें वन दरोगाओं ने रोक लिया, जिसके बाद यह घटना घटी। हालांकि घटना में कितनी सच्चाई है, पुलिस इसकी जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपियों के पास जंगल में जाने की परमिशन भी थी।
★. जंगल के पास रहते हैं आरोपी, तीन परिवार के सगे भाई
हल्द्वानी : जिन सात लोगों पर घटना करने का आरोप है, वह सभी जंगल के आस-पास ही रहते हैं और तीन परिवारों से हैं। जिन पर आरोप है उनमें सूरज पुत्र रूप किशोर निवासी प्रेमपुर नवाड़ लामाचौड़ मुखानी, राजकुमार पुत्र रूप किशोर निवासी प्रेमपुर नवाड़ लामाचौड़ मुखानी, संजय पुत्र रूप किशोर निवासी प्रेमपुर नवाड़ लामाचौड़ मुखानी, युवराज पुत्र मुंशी निवासी प्रेमपुर नवाड़ लामाचौड़ मुखानी, जोगेंदर पुत्र मुंशी निवासी प्रेमपुर नवाड़ लामाचौड़ मुखानी, रोहित पुत्र दयाराम निवासी प्रेमपुर नवाड़ लामाचौड़ मुखानी और राममूर्ति पुत्र दयाराम निवासी प्रेमपुर नवाड़ लामाचौड़ मुखानी हैं। इनमें से सूरज, राजकुमार और संजय सगे भाई हैं। इसी तरह युवराज और जोगेंदर (सगे भाई) व रोहित और राममूर्ति सगे भाई हैं।