@. कार्यक्रम…
★. पहल थेरेपी सेंटर के 10 वर्ष हुए पूर्ण, सेंटर में हुए रंगारंग कार्यक्रम
★. पहल थेरेपी सेंटर की संस्थापक डॉ अनीता नयाल सुयाल को 15 वर्षों से अधिक का है अनुभव
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
हल्द्वानी:
पहल चाइल्ड थेरेपी सेंटर में ऑटिज्म, ADHD, डिलीट माइलस्टोन, स्पीच डिले के बच्चों की थेरेपी होती है पहल 10 वर्षों से इस क्षेत्र में कार्य कर रहा है पहले में ऑक्यूपेशनल थेरेपी स्पीच थेरेपी ग्रुप थेरेपी और स्पेशल स्कूल की सुविधा उपलब्ध है । पहल थेरेपी सेंटर ने अपने 10 वर्ष पूरे होने की खुशी में एक समारोह का आयोजन किया पहले जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ मनमीत कौर न्यूरोलॉजिस्ट कृष्णा हॉस्पिटल एंव डॉ मनोज काण्डपाल नगर स्वास्थ्य अधिकारी पहुंचे थे स्पेशल गेस्ट के तौर पर डॉक्टर timsy जैन ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट जो अभी वर्तमान में USA कार्यरत है । पहल बाल चिकित्सा और न्यूरो पुनर्वास केंद्र में ऑटिज्म ADHD और स्पीच delay के बच्चों की थेरेपी होती है जो बच्चे देर से सुनते समझते हैं जो बच्चे देर से चलते हैं किसी भी तरह की फिजिकल और मेंटल दिक्कत है
उन बच्चों की थेरेपी की जाती है पहल थेरेपी सेंटर में रविवार को बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया और बच्चों के माता-पिता द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए । इस मौके पर डॉ मनमीत कौर न्यूरोलॉजिस्ट कृष्णा हॉस्पिटल हल्द्वानी व डॉ मनोज काण्डपाल नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ timsy जैन (ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट) पहल थेरेपी सेंटर की संस्थापक डॉ अनीता नयाल सुयाल सहित सेंटर के कर्मचारी बच्चों सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।।
★. पहल थेरेपी सेंटर में ये मुख्य सुविधाएं
1. ऑक्यूपेशनल थेरेपी
2. स्पीच एवं ओरो मोटर ट्रेनिंग
3. सेंसेरी इंटीग्रेशन थेरेपी
4. न्यूरो डवलपमेंटल येरेपी
5. स्पेशल एजुकेशन
★. पहल थेरेपी सेंटर में उपचार :-
– बच्चों की आत्मलीनता
– बच्चों के विकास में अवरोध
– बच्चों की आक्रामकता और अवधान सम्बंधी परेशानियां
– मस्तिष्क पक्षाघात
– व्यवहार सम्बंधी परेशानियाँ
– संवेदी प्रसंस्करण विकार
– शारीरिक व मानसिक विकास में कमी
– बोलने व वार्तालाप सम्बंधी परेशानियां
– विशेष शिक्षा