उत्तराखंड। सेना में जाने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जल्द भारतीय सेना कुमाऊं में अग्निवीर भर्ती रैली कराएगी। भर्ती में अल्मोड़ा, बागेश्वर, ऊधमसिंहनगर और नैनीताल जिले के युवा शामिल हो सकते हैं। जबकि भर्ती के लिए मार्च से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। शुक्रवार को अल्मोड़ा में कर्नल महेश कुमार ने प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि इस बार अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया है। बताया कि अभ्यर्थी एक साथ दो पदों के लिए आवेदन कर सकता है। लेकिन अभ्यर्थी को एक ही फिजिकल पास करना होगा। इसके साथ ही अभ्यर्थी टेक्निकल, स्टोर कीपर, ट्रेडमैन जैसे पदों पर भी आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि मार्च में तिथि घोषित होने के बाद अभ्यर्थी सेना कार्यालय में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। वहीं, सेना की ओर से शिविर लगाकर जागरूक करने का कार्य किया जाएगा। बताया कि जल्द ही भर्ती प्रक्रिया जारी होगी।
★. पुराने अभ्यर्थियों के लिए जरूरी सूचना
ई-मेल और मोबाइल नंबर अपडेट कराएं उम्मीदवार पहले आवेदन कर चुके हैं, लेकिन अब उनका ई-मेल या मोबाइल नंबर बदल चुका है, वे सेना भर्ती कार्यालय में जाकर अपनी जानकारी अपडेट करा सकते हैं।
★. फॉर्म भरते समय ध्यान में रखने योग्य जानकारी
1-दसवीं की मार्कशीट के आधार पर ही फार्म में नाम भरें
2-मोबाइल नंबर वहीं दे जो आधार से लिंक हो
3-फार्म में मोबाइल नंबर के साथ अपना ई-मेल भी डालें
4-जन्म प्रमाणपत्र