हल्द्वानी : कठघरिया स्थित बजुनिया हल्द् पीपल पोखरा और न बर एक नंदपुर में पानी आपूर्ति करने वाले ट्यूबवेल में एक बार फिर से खराबी आने पर पेयजल संकट बढ़ गया है। विदित हो कि इससे पूर्व ट्यूबवेल सोलह दिन खराब रहा था और इसकी मर मत करने के बाद यह रविवार को फिर से खराब हो गया था। ट्यूबवेल के खराब होने के बाद पांच हजार परिवारों को फिर से पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों का भी कहना है कि एक तरफ गर्मी का मौसम आ गया है और होली भी पास ही है लेकिन पेयजल को समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है। इधर रामपुर रोड सिद्दार्थ सिटी का ट्यूबवेल पिछले पांच दिनों से खराब है लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक जल सस्थान ने टैंकर की कोई व्यवस्था नहीं की है। लोग पानी के लिए इधर उधर दौड रहे हैं और निली टैंकर मगा कर जैसे तैसे काम चला रहे हैं। इधर जल संस्थान के सहायक अभियंता प्रमोद पांडे ने बताया कि रामपुर रोड सिद्दार्थ सिटी का ट्यूबवेल देवलचौड़ बंदोबस्ती के नलकूप को बुस्ट करता है। लोग आंशिक रूप सेपरेशान हैं लेकिन क्षेत्र वासियों की ओर से टैंकर की माँग नही की गई है। माँग के अनुसार क्षेत्र में टैंकर भिजवा दिया जायेगा।
- अंतरराष्ट्रीय
- आस्था
- उत्तर प्रदेश
- उत्तराखंड
- खेल
- जनता कहिन
- दिल्ली
- बरेली
- बुद्धिजीवियों का कोना
- राष्ट्रीय
- विविध
- हाईकोर्ट