लोहाघाट: विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के प्रयास अब रंग लाने लगे हैं विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के प्रयासों से लोहाघाट विधानसभा की एक दर्जन से अधिक सड़कों में डामरीकरण व नवनिर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है। लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन से विधानसभा की एक दर्जन से अधिक सड़कों के नवनिर्माण और डामरीकरण की स्वीकृति मिल गई है जिनमें जल्द कार्य शुरू होगा कहा स्वीकृति के तहत लमताल से खर्क मोटर मार्ग 3 किलोमीटर सड़क निर्माण, किमतोली मोटर मार्ग से असलाड़ सड़क निर्माण 1.80 किलोमीटर, रौठा बिनवाल गांव मोटर हमारी वेबसाइट के उपयोग के लाभों के बारे में अधिक जानने के लिए, हमारे ब्लॉग पर जाएँ 38 किलोमीटर, लोहाघाट चोमेल मोटर मार्ग 7.50 किलोमीटर, बर्दाखान खान आली मोटर मार्ग 5.75 किलोमीटर, पाटी/ जोल मेल मोटर मार्ग 1.50 कि राष्ट्रीय राजमार्ग से बलाई मोटर मार्ग 2.30 किलोमीटर, झलान देव मोटर मार्ग 5 किलोमीटर पाटी तहसील मोटर मार्ग 0.50 किलोमीटर मोटर मार्ग को शासन से स्वीकृति मिल गई है।विधायक ने कहा जल्द निर्माण की टेंडर प्रक्रिया शुरू होने के बाद कार्य शुरू होगा विधायक अधिकारी ने कहा विधानसभा की समस्याओं का प्रमुखता से समाधान किया जाएगा जिसके लिए वह लगातार प्रयास कर रहे हैं तथा जिन गांवों में अभी तक सड़क नहीं पहुंची है वह सड़क लाने का प्रयास कर रहे हैं जिसमें उन्हें जल्द सफलता मिलेगी उन्होंने कहा क्षेत्र की जनता की समस्या उनकी खुद की समस्या है। उन्होंने जनता से अपना आशीर्वाद बनाए रखने की अपील की है विधायक अधिकारी ने शासन से सड़कों की स्वीकृति मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज को धन्यवाद दिया कहा इस बार मुख्यमंत्री के द्वारा चंपावत विधानसभा से ज्यादा पैसा लोहाघाट विधानसभा को दिया गया है जिसके लिए वह मुख्यमंत्री को लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र की समस्त जनता की ओर से धन्यवाद देते हैं वहीं सड़क निर्माण कार्य को स्वीकृति मिलने पर क्षेत्र वासियों ने खुशी जताते हुए लोहाघाट विधायक को धन्यवाद देते हुए उनका आभार जताया।
- अंतरराष्ट्रीय
- आस्था
- उत्तर प्रदेश
- उत्तराखंड
- खेल
- जनता कहिन
- दिल्ली
- बरेली
- बुद्धिजीवियों का कोना
- राष्ट्रीय
- विविध
- हाईकोर्ट