@. बिग ब्रेकिंग: ★. मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा ★. जल्द होगा उत्तराखंड में कैबिनेट का विस्तार रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर

102

देहरादून: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान दिया गया विवादास्पद बयान राज्यभर में नाराजगी का कारण बन गया था और इसके विरोध में प्रदर्शन हो रहे थे। आखिरकार, उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस्तीफे का ऐलान किया। बीते 21 फरवरी 2025 को विधानसभा में दिए अपने बयान के बाद प्रेमचंद अग्रवाल को भारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। विपक्ष ने सदन में उनके खिलाफ तीव्र विरोध प्रदर्शन किया और उनसे माफी की मांग की थी। इसके बाद, उन्होंने अपने बयान पर खेद भी जताया, लेकिन इसका विरोध थमा नहीं। कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन हुए और मंत्री अग्रवाल ने मां गंगा के तट पर जाकर माफी भी मांगी थी। इसके बावजूद, उनकी स्थिति कमजोर होती गई और आज उन्होंने इस्तीफा देने का निर्णय लिया।