@. आक्रोश… ★. पाटी में गुस्साए भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने देवीधुरा चौकी इंचार्ज का पुतला फूंका ★. देवीधुरा चौकी इंचार्ज तेज कुमार अभद्र व्यवहार के लिए पाटी की जनता से माफी मांगे – पाटनी रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

320

पाटी (चंपावत)। कुछ लोगों की ओर से पाटी थाने का घेराव सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से वायरल हो रहा है। वहीं रविवार को भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने इस मामले में चौकी इंचार्ज के खिलाफ प्रदर्शन कर उनका पुतला फूंका। 11 मार्च की रात दो गुटों में मारपीट हो गई थी। मामले को सुलझाने के लिए कुछ लोग 12 मार्च को थाने पहुंचे। इसी दौरान देवीधुरा के चौकी इंचार्ज तेज कुमार की लोगों के साथ बहस हो गई। लोगों ने चौकी प्रभारी पर उनके साथ अभद्रता का आरोप लगाते हुए थाने का घेराव किया। वीडियो में घेराव करने वाले लोग चौकी इंचार्ज से कह रहे हैं कि तुम्हें मनमानी करना भारी पड़ेगा। चौकी इंचार्ज से बोरिया बिस्तर बांधने को कह रहे हैं। वहीं चौकी प्रभारी भी लोगों पर मुकदमा दर्ज करने की धमकी देते वीडियो में नजर आ रहे हैं। लोग एसपी से मामले की जांच करने के साथ ही कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो में हंगामा कर रहे लोग पाटी स्टेशन में प्रदर्शन कर रहे युवाओं को समझाते पाटी थानाध्यक्ष भाजयुमो के हैं। एसपी अजय गणपति ने बताया कि दो पक्षों में मारपीट के बाद लोगों ने थाने का घेराव किया था। पाटी थानाध्यक्ष ओमप्रकाश को मामले की जांच सौंपी गई है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जा जाएगी।इधर रविवार को भाजयुमो नेता बसंत बलराज पाटनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने चौकी इंचार्ज देवीधुरा तेज कुमार पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी कर पुतला फूंका।कार्यकर्ताओं का कहना है कि 11 मार्च की रात को दो गुटों में व्या मारपीट हो गई थी, इसे सुलझाने के लिए युवा मोर्चा के नेता बसंत बलराज पाटनी और अन्य लोग पाटी थाने में पहुंचे थे। आरोप है कि इस दौरान चौकी इंचार्ज ने उनके साथ अभद्रता की। थानाध्यक्ष पाटी ओमप्रकाश ने मौके पर पहुंचकर युवाओं को समझाकर शांत कराया। पुतला फूंकने वालों में प्रकाश भट्ट, सूरज सिंह, आशीष बिष्ट, राजू बोहरा, यशपाल बोहरा, संजय पाटनी, मोहन बिनवाल आदि शामिल रहे।