@.:वन पंचायत चुनाव… ★.;युवा सूरज बेलवाल बने अम्दों वन पंचायत के सरपंच, ★. ग्रामीणों ने सूरज बेलवाल के सरपंच बनने पर खुशी जताई रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर

89

धारी/भीमताल । युवा एवं सामाजिक कार्यकर्ता सूरज बेलवाल धारी ब्लॉक के अम्दों वन पंचायत के सरपंच चुने गए । बुधवार को राजस्व उप निरीक्षक सोनम साहू की देखरेख में हुए चुनाव में सर्वसम्मति से सूरज बेलवाल को अम्दों वन पंचायत का सरपंच चुना गया। पूर्व सरपंच मंजू देवी द्वारा अभिलेख एवं वन पंचायत की सामग्री वर्तमान सूरज बेलवाल को सौंपा । चुनाव प्रक्रिया में क्षेत्र के सभी नौ पंच मौजूद रहे। जिसमें इधर, युवा एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुरज बेलवाल के सरपंच बनने पर ग्रामीणों ने खुशी जताई है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि अब क्षेत्र की वन पंचायत से संबंधित समस्याएं हल होंगी और वन पंचायत के कार्यों में तेजी आएगी।