@. चुनाव… ★. वन पंचायत मजेला धारी में सरपंच अजय कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए । ★. नवनिर्वाचित सरपंच को वन संरक्षण और ग्राम विकास में है विशेष रुचि (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर

18

धारी:
मजेला धारी में अजय कुमार निर्विरोध सरपंच निर्वाचित चुने गए । राजस्व उप निरीक्षक अमित शाह की देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ । आपको बता दें कि अजय कुमार पहले से ही सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे हैं अजय की पढ़ाई एम बी पी जी महाविद्यालय हल्द्वानी से बी ए। तृतीय वर्ष में चल रही है और अजय को वन संरक्षण और ग्राम विकास में रुचि रखने वाले व्यक्ति के रूप में जाना जाता है। अजय कुमार की जीत विशेष रूप से चर्चा का विषय रही, क्योंकि वे सबसे कम उम्र के सरपंच बने। अजय कुमार की जीत से यह साबित होता है कि अब युवा भी स्थानीय शासन में सक्रिय भूमिका निभाने लगे हैं। अजय ने चुनाव के दौरान यह वादा किया था कि वे डिजिटल तकनीक, पारदर्शिता और नई योजनाओं के साथ वन पंचायत को और अधिक प्रभावी बनाएंगे।