हल्द्वानी नैनीताल । प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पात्र व्यक्तियों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए सर्वे शुरू हो गया है। जिले में 474 सर्वेयर 25 मार्च तक सर्वे करेंगे। इसके बाद अंतिम सूची तैयार कर शासन को भेजी जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में लाभार्थी को तीन किस्तों में आवास अनुदान के रूप में 1 लाख 30 हजार रुपये दिए जाते हैं। बताया कि सर्वेयर पात्र परिवारों की जानकारी एकत्र कर उसका सत्यापन करेंगे। यह सर्वे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मोबाइल एप्लिकेशन आवास प्लस 2024 के माध्यम से किया जाएगा। आवास प्लस सर्वे के आधार पर नए लाभार्थियों की स्थायी प्रतीक्षा सूची तैयार की जाएगी।
★. ये हैं मानक : सीडीओ ने बताया कि तिपहिया अथवा चारपहिया वाहन रखने वाला व्यक्ति अपात्र होगा। जिस परिवार का कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी हो या जिस परिवार का कोई भी सदस्य 15 हजार रुपये प्रतिमाह कमा रहा हो, उसे भी लाभ नहीं मिलेगा। माई सिटी रिपोर्टर