@. वन पंचायत… ★. बगौरा वन पंचायत में मीना देवी बनीं सरपंच ★. ग्रामीणों ने मीना देवी के सरपंच बनने पर खुशी जताई रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

455

ओखलकांडा/भीमताल । मीना देवी ओखलकांडा के बगौरा वन पंचायत की सरपंच पद के लिए निर्वाचित हुई है। राजस्व उप निरीक्षक अजय कुमार और प्रमोद जोशी की देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव में सर्वसम्मति से मीना देवी को बगौरा का सरपंच चुना गया। चुनाव प्रक्रिया में क्षेत्र के सभी नौ पंच मौजूद रहे। जिसमें नरुली देवी ,दीपा देवी ,उमेश जोशी ,जानकी देवी , मीना देवी,त्रिलोचन, बद्रीदत्त, उर्बादत्त गणेश राम पूर्व प्रधान दिगौली आदि मौजूद रहे। मीना देवी के सरपंच बनने पर ग्रामीणों ने खुशी जताई है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि अब क्षेत्र की वन पंचायत से संबंधित समस्याएं हल होंगी और वन पंचायत के कार्यों में तेजी आएगी।