नैनीताल:
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने वन विभाग के दैनिक श्रमिकों को कोर्ट के आदेशों के क्रम में न्यूनतम वेतनमान न देने के खिलाफ दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई की ।मामले की सुनवाई करते हुए वरिष्ठ न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ ने प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड डॉ. धनन्जय मोहन व प्रभागीय वनाधिकारी कालसी के. एन. भारती को अवमानना नोटिस जारी करते हुए 5 जून तक अपना जवाब प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं। मामले की अगली सुनवाई की तिथि 5 जून नियत की है। मामले के अनुसार वन विभाग के दैनिक श्रमिक बबलू व अन्य ने उच्च न्यायलय में अवमानना याचिका दायर कर कहा है कि वे कई वर्षों से वन विभाग में दैनिक श्रमिक के रूप में कार्य कर रहे हैं। लेकिन अभी तक उन्हें न्यूनतम वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है। वन श्रमिकों ने न्यूनतम वेतन देने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसकी सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने 2017 में वन श्रमिकों को न्यूनतम वेतन देने के आदेश सरकार को दिए थे। इस आदेश के खिलाफ राज्य सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में एसएलपी दायर की। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर सुनवाई करते हुए सरकार की विशेष अपील को 15 अक्टूबर 2024 को खारिज कर उच्च न्यायालय के आदेश को बरकरार रखा। उसके बाद भी उन्हें न्यून्तन वेतनमान नहीं दिया जा रहा है। जबकि दैनिक श्रमिक कर्मचारी संगठन ने इस सम्बंध में विभाग व सरकार से पत्राचार किया। इससे क्षुब्ध होकर पूर्व के आदेश का अनुपालन कराने हेतु उन्होंने उच्च न्यायलय में अवमानना याचिका दायर करनी पडी, अवमानना याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने पीसीसीएफ व प्रभागीय वनाधिकारी को कोर्ट के आदेश का अनुपालन न करने पर उन्हें नोटिस जारी कर अपना जवाब आगामी तिथि तक पेश करने के आदेश दिये हैं।
- अंतरराष्ट्रीय
- आस्था
- उत्तर प्रदेश
- उत्तराखंड
- खेल
- जनता कहिन
- दिल्ली
- बरेली
- बुद्धिजीवियों का कोना
- राष्ट्रीय
- विविध
- हाईकोर्ट