लोहाघाट चम्पावत:
चंपावत जिले में इस बार चार शराब की नई दुकाने मंच में (देसी व विदेशी,) बोतड़ी में विदेशी और वालिक में देसी शराब की नई दुकाने खुलनी प्रस्तावित है। आबकारी विभाग के द्वारा इन दुकानों के लिए तीन बार लॉटरी प्रस्तावित किए जाने के बाद भी इन शराब की दुकानों को उठाने के लिए एक भी आवेदन ना आने से लॉटरी नहीं हो पाई। अब आबकारी विभाग के द्वारा इन दुकानों के लिए ऑफर आमंत्रण का विकल्प दिया है जिसकी विज्ञप्ति विभाग के द्वारा आज जारी कर दी गई है। इन चार दुकानों से 17 करोड़ 75 लाख 11 हजार 684 रुपए का राजस्व लक्ष्य विभाग के द्वारा रखा गया है। पर अभी तक कोई अनुज्ञापी नहीं मिल पाया है। जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र लाल शाह ने बताया चारों दुकानों के न उठने पर अब आबकारी नीति के अनुसार दुकानों की व्यवस्था अब जिलाधिकारी व उनके द्वारा ऑफर आमंत्रित कर आबकारी आयुक्त को भेजा जाएगा ।
- अंतरराष्ट्रीय
- आस्था
- उत्तर प्रदेश
- उत्तराखंड
- खेल
- जनता कहिन
- दिल्ली
- बरेली
- बुद्धिजीवियों का कोना
- राष्ट्रीय
- विविध
- हाईकोर्ट