@. डकैती… ★. सोने के बिस्कुट का झांसा देकर 70 लाख की डकैती ★. महिला समेत 8 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

51

सितारगंज। सोने के बिस्कुट बेचने का झांसा देकर हल्द्वानी और लालकुआं के दो कारोबारियों से 70 लाख रुपये की डकैती का मामला सामने आया है। घटना में एक महिला समेत आठ लोगों ने दोनों कारोबारियों को धोखे से सितारगंज बुलाकर लाठी-डंडों से पीटा और उनकी रकम लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने मामले में आठ आरोपियों के खिलाफ डकैती और धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है पुलिस के मुताबिक, लालकुआं क्षेत्र के ग्राम जग्गी बंगर निवासी शराब कारोबारी मोहित चौबे पुत्र पूरन चन्द्र चौबे और संदीप शर्मा पुत्र मुरारी लाल शर्मा निवासी तीन पानी हल्द्वानी ने शनिवार को तहरीर दी। तहरीर में उन्होंने बताया कि तीन महीने पहले बबली उर्फ किरन कौर नाम की महिला से उनकी मुलाकात हुई थी। बबली ने उन्हें झांसा दिया कि उसे सोने के बिस्किट मिले हैं और वह उन्हें सस्ते में बेच सकती है। लालच में आकर मोहित और संदीप ने उससे सौदा करना तय किया। ऐसे दिया वारदात को अंजाम मोहित और संदीप 26 मार्च को पहली बार बबली द्वारा बताए गए ग्राम रसोइयापुर पहुंचे। वहां बबली के अलावा सात अन्य लोग भी मौजूद थे। बबली ने एक छोटा सा सोने का टुकड़ा उन्हें दिखाया, जिसे सुनार से चेक कराने पर वह असली निकला। इसके बाद, दोनों कारोबारी 27 मार्च को 70 लाख रुपये लेकर दोबारा रसोइयापुर पहुंचे। मोहित ने बताया कि इस बार जब वे बबली के बताए स्थान पर पहुंचे तो वहां पहले से ही आठ लोग मौजूद थे। मौका मिलते ही सभी आरोपियों ने लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया और बैग में रखे 70 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। दोनों कारोबारी किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से निकले और मामले की जानकारी पुलिस को दी।पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा शनिवार को तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ डकैती और धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल सितारगंज ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और कारोबारी जगत में दहशत का माहौल बना हुआ है