@. कार्यक्रम… ★. पहल चाइल्ड थेरेपी सेंटर में वर्ल्ड ऑटिज्म अवेयरनेस डे के उपलक्ष्य में कार्यक्रम रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर

10

हल्द्वानी:पहल चाइल्ड थेरेपी सेंटर द्वारा बुधवार को वर्ल्ड ऑटिज्म अवेयरनेस डे के उपलक्ष में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी बच्चे,अभिभावक और स्टाफ उपस्थित था इस उपलक्ष में पहल संस्थापक डॉक्टर अनीता नयाल द्वारा अभिभावकों को संबोधित करते हुए ऑटिज्म के विषय में जागरूक किया गया और बच्चों को अलग-अलग एक्टिविटीज कराई गई सभी स्टाफ ऑटिज्म अवेयरनेस डे को सपोर्ट करने के लिए नीले कपड़ों में मौजूद थे इस अवसर में डॉ अनीता नयाल,काजल त्रिकोटी, मनीषा पालीवाल, ममता नेगी, अंजलि आर्या , भावना आर्या उपस्थित थे .