उत्तराखंड। पाटी चम्पावत:
ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के क्रम में मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध चम्पावत पुलिस की प्रभावी कार्यवाही जारी थाना पाटी क्षेत्रान्तर्गत 728 ग्राम चरस के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चम्पावत के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक महोदय चम्पावत/टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत मे मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जनपद चम्पावत के थाना पाटी क्षेत्रान्तर्गत मनीष खत्री, प्रभारी थाना पाटी के के नेत्रत्व मे पुलिस टीम द्वारा कलनागाड़ क्षेत्र से अभियुक्त पननाथ पुत्र गंगानाथ, निवासी ग्राम तोक बन्तोला, कचलाकोट, थाना मुक्तेश्वर, जनपद नैनीताल के कब्जे से 728 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया। पननाथ लंबे समय से क्षेत्र में चरस तस्करी करता था मोटा मुनाफा कमाने के लिए मैदानी इलाकों में चरस तस्करी करता था । उक्त सम्बन्ध में थाना पाटी में मु0अ0सं0-8/2025 धारा 08/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम मनीष खत्री, प्रभारी थाना पाटी अवर उप निरीक्षक अनंत राम मुख्य आरक्षी सुरेश चंद्र मुख्य आरक्षी प्रकाश कठायत आरक्षी बसंत पांडेय मौजूद रहे।
- अंतरराष्ट्रीय
- आस्था
- उत्तर प्रदेश
- उत्तराखंड
- खेल
- जनता कहिन
- दिल्ली
- बरेली
- बुद्धिजीवियों का कोना
- राष्ट्रीय
- विविध
- हाईकोर्ट