@हल्द्वानी गौलापार क्लीनिकों एवं मेडिकल स्टोरों में छापेमारी.. ★अवेधरूप से चल रही बंगाली क्लीनिक पर जुर्माना लगाते हुए क्लीनिक को बंद किया.. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर ” नैनीताल..

45

नैनीताल। डॉ एच0सी0 पंत मुख़्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल के निर्देश पर जनपद के हॉस्पिटल एव क्लीनिको पर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को गौलापार में निरीक्षण टीम द्वारा अवेधरूप से चल रहे क्लीनिकों एवं मेडिकल स्टोरों में छापेमारी की गई।
जिसमे पांच मेडिकल स्टोर शिव शक्ति मेडिकल, स्टोर, माँ भगवती होम्योपैथी मेडिकल स्टोर,महादेवा मेडिकल स्टोर, बेलवाल मेडिकल स्टोर बंगाली मेडिकल स्टोर को सात दिनों में समस्त प्रामाणिक प्रपत्र लेकर वरिष्ठ औषधी निरीक्षक कार्यलय पर उपस्थित होने को कहा गया।
बिना एक प्रमाणित प्रपत्र के चलाये जा रहे बंगाली क्लीनिक पर जुर्माना लगाते हुए क्लीनिक को बंद कर दिया गया । छापेमारी दौरान
डॉ स्वेता भंडारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी , नवाजिश खलीक अपर जिला अधिकारी, सचिन कुमार तहसीलदार, अभिषेक कनिष्ठ सहायक मौजूद रहे।