@. रैली… ★. गौलापार में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव ★. गौलापार पूर्व मण्डल अध्यक्ष डॉ मुकेश बेलवाल के नेतृत्व निकाली बाइक रैली रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर

27

गौलापार:

भाजपा गौलापार मण्डल के पूर्व मण्डल अध्यक्ष डॉ मुकेश बेलवाल के नेतृत्व में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में नर्मदेश्वर महादेव मंदिर किशनपुर गौलापार से हनुमान गढ़ी मंदिर काठगोदाम के लिए एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों क्षेत्र वासी उपस्थित रहे गौलापार का मुख्य मार्ग आज हनुमान भक्तों के जयकारो से गूँज उठा कार्यक्रम संयोजक डॉ मुकेश बेलवाल ने बताया हर वर्ष हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर इसी प्रकार शोभायात्रा निकाली जाती है शौभायात्रा निकाले से पूर्व नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में हनुमान जी की पूजा अर्चना कर हनुमान चालीसा पाठ किया गया शौभायात्रा का मुख्य आकर्षण राम दरबार रहा शौभायात्रा में मुख्य रूप से पान सिंह मेवाड़ी,दिनेश खुल्वे,गोपाल जोशी,जगदीश नौला, बालम बिष्ट, हरगोविंद पचवाडी, हरीश बेलवाल, ललित आर्या, पूरन तिवारी,बसंत सनवाल,बसन्त आर्या, हरेंद्र पचवाडी, कमलेश सम्मल,रविन्द्र रेक्वाल, राजू कार्की, तारा तीवाङी ,गोपाल रोतेला ,नितिन सुयाल ,पवन तिवारी, दीपक तिवारी ,गौरव पांडे,प्रकाश नैनवाल,दया किशन भट्ट आदि लोग उपस्थित रहे |