देहरादून/टिहरी:कहते हैं जनता जब सवाल करती है तो फिर क्या मुख्यमंत्री क्या मंत्री क्या विधायक हर किसी को जवाब देना पड़ता ही है. उत्तराखंड के सबसे युवा विधायकों में से एक देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी भी जनता के कुछ ऐसे ही तीखे सवालों से घिरते दिखाई दिए. हालांकि, इस मामले पर विधायक विनोद कंडारी ने जवाब भी दिया है। दरअसल, टिहरी जिले की देवप्रयाग विधानसभा के चौरास क्षेत्र में कुछ योजनाओं के उद्घाटन समारोह का कार्यक्रम रखा गया था. यहां बीजेपी विधायक विनोद कंडारी भी पहुंचे थे. इसी कार्यक्रम में आसपास की सैंकड़ों महिलाएं भी पहुंची थीं. जैसे ही विधायक ने संबोधन के लिए माइक संभाला वैसे ही कुछ महिलाएं विधायक से अपने क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर सवाल पूछने लगी। जनता मांगती रही पानी, विधायक जी बोलते रहे ‘भारत माता की जय-वंदे मातरम एक के बाद एक महिलाओं की आवाज जैसे ही मंच तक पहुंची तो विधायक कंडारी मंच से’भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाने लगे. हालांकि, इस दौरान महिलाओं ने भी जोर लगाकर ‘हमको पानी दो-पानी दो’ के नारे को बुलंद किया. इसके बाद नारे लगाते हुए कुछ महिलाएं विधायक की ओर मंच पर जाने लगीं. विरोध बढ़ता देख विधायक विनोद कंडारी मंच से उतरे और महिलाओं को समझाने लगे. महिलाओं ने विधायक को घेर लिया और उनसे पानी की समस्या को लेकर सवाल करने लगीं।
वहां मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना को मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. महिलाओं ने विधायक को बताया कि वो किन दिक्कतों से गुजर रही हैं. यही नहीं, उनको किस तरह बारिश के पानी का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. उन्होंने कैमरे पर बताया कि वो बारिश का पानी भरकर काम चला रही हैं. महिलाओं ने विधायक को ‘भाई’ कहकर संबोधित किया और कहा कि ‘आप हमारे भाई जैसे हैं’. इस दौरान कंडारी महिलाओं को शांत करने की कोशिश करते रहे और भरोसा दिलाते रहे कि वो समस्या का समाधान कर देंगे. हालांकि, महिलाएं नहीं मानी और कहती दिखीं कि ‘तुम हमारी समस्या नहीं समझ सकते’. विधायक का समर्थन कर रहे लोगों पर भी स्थानीय महिलाओं का गुस्सा निकला। क्या बोले विधायक विनोद कंडारी: वहीं, इस पूरा घटना को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए विधायक विनोद कंडारी ने बताया कि वो अपनी क्षेत्र के लिए लगभग 36 करोड़ की परियोजनाएं लेकर आए हैं, और इस परियोजनाओं के कार्यक्रम के दौरान ही यह महिलाएं उनके पास आई थीं. कुछ लोगों ने इस वीडियो को गलत तरीके से प्रसारित और प्रसारित किया है, जबकि महिलाओं की सभी बातों को न केवल सुना गया बल्कि तत्काल प्रभाव से अधिकारियों को भी कहा गया है. गर्मी के मौसम में पानी की थोड़ी कमी रहती है. लेकिन महिलाओं की इस समस्या का समाधान हो गया है ।।
- अंतरराष्ट्रीय
- आस्था
- उत्तर प्रदेश
- उत्तराखंड
- खेल
- जनता कहिन
- दिल्ली
- बरेली
- बुद्धिजीवियों का कोना
- राष्ट्रीय
- विविध
- हाईकोर्ट