@नैनीताल भुजिया घाट के पास गधेरे में नहाने गया युवक डूबा.. ★ एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला… ★रिपोर्ट- (चंदन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” नैनीताल…

297

नैनीताल। जिला नियंत्रण कक्ष ने एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया की भुजिया घाट के पास गधेरे में एक युवक डूब गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू डूब गए युवक को बाहर निकाला। जनाकारी के मुताबिक हल्द्वानी दमुवाढुगा का रहने वाला मृतक कुलदीप फर्त्याल 19 वर्ष जो 12 वी का छात्र था अपने भाई व दोस्तो के साथ शुक्रवार को घूमने के लिए गया था ,भुजिया घाट के समीप गधेरे में नहाने के दौरान वह डूब गया जिसकी सूचना उंसके साथ गए भाई ने नजदीक पुलिस स्टेशन को दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीआरएफ टीम मुख्य आरक्षी महेंद्र भंडारी के नेतृत्व में आवश्यक डीप डाइविंग रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए संभावित स्थानों पर लगातार गहन सर्च ऑपरेशन चलाया गया बड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को गधेरे से निकाल कर सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया । घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। मृतक के पिता हरीश फर्त्याल नैनीताल गोविंद बल्लभ पंत चिकित्सालय में कार्यरत है ।