लाखों की कीड़ा जड़ी के साथ हल्द्वानी पुलिस ने दबोचे तस्कर

97

@ लाखों की कीड़ा जड़ी के साथ हल्द्वानी पुलिस ने दबोचे तस्कर..

★थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम महिला उप निरीक्षक मंजू ज्याला के द्वारा चेकिंग के दौरान दो अभियुक्त को पकड़ा..

 

★रिपोर्ट “( सुनील भारती) ” स्टार खबर हल्द्वानी..

हल्द्वानी थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम महिला उप निरीक्षक मंजू ज्याला के द्वारा पुलिस टीम के क्षेत्र में शांति व्यवस्था/ कानून व्यवस्था/ यातायात व्यवस्था तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने हेतु चेकिंग के दौरान अभियुक्त सुबोध कुमार पुत्र स्वर्गीय रोशनलाल हाल निवासी पलटन बाजार देहरादून 24 वर्ष स्थाई निवासी ग्राम गढ़ हिम्मत सिंह थाना दोवा जिला दोवा राजस्थान, के कब्जे से 624 ग्राम यारसा गम्बू (कीड़ा जड़ी) तथा अभियुक्त भूपेश सिंह कोरंगा पुत्र दलीप सिंह कोरंगा निवासी बासे सुमगढ थाना कपकोट बागेश्वर उम्र- 36 के कब्जे से 158 ग्राम यारसा गम्बू (कीड़ा जड़ी) बरामद कर न्यू हल्द्वानी क्लब काठगोदाम की ओर नैनीताल रोड़ से गिरफ्तार किया गया।दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा अपराध संख्या 322/23 धारा 26 वन अधिनियम* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। मुकदमा की कार्रवाई के दौरान वन *विभाग की टीम* को भी मौके पर बुलाया गया।